अक्सर हम यह देखते हैं कि लोग असफल होने पर निराश हो जाते हैं परंतु हम यह नहीं जानते हैं कि असफलता ही पहली सफलता है। सफलता और असफलता दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। जिस प्रकार शरीर और आत्मा का संबंध है एवं जिस प्रकार जल और जीवन से सम्बंध है। ठीक उसी प्रकार असफलता और सफलता का संबंध है। हमारे जीवन की पहली असफलता ही पहली सफलता है। इससे हमें निराश नहीं अपितु तो खुश होना चाहिए। असफलता यह दर्शाता है कि हम कोई सही कार्य करने जा रहे हैं एवं आने वाली कठिनाइयों से सावधान करती है।
www.sukoonadda.com |
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
Shakeel Azmi
मिरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा
Ameer Qazalbash