ये तेरा साया
इन घटाओं की छाया
सब कुछ खोकर फिर तुझे है पाया
ये काले तेरे बाल जैसे बादल की कतार
तेरी उड़ती जुल्फें उड़ाये बयार
तुम जो हो इतनी सुंदर जैसे खुजराहो की मूरत
प्रथम ऊषा की लालिमा सी किरण है आयी
तेरे गालों पर छायी
तू जो आयी रात चांदनी सी छायी
ये तेरा साया
इन घटाओ की छाया
सब कुछ खोकर फिर तुझे है पाया
तुम न समझी मेरे दिल की फरियाद
तुम आओगे मुझे हमेशा याद
खुदा के वास्ते बेवफा न होना
बस मेरे सिवा तुम किसी और की न होना
तुम हो इतनी सुंदर जैसे चांद नीचे है आया
ये तेरा साया
इन घटाओ की छाया
सब कुछ खोकर फिर तुझे है पाया
तेरी कोयल सी बोली
तेरी सांसो की खुशबू जैसे फूलों संग हो ली
तेरी नशीली ये चाल मुझे बनाए दिवाना
तेरा एक बार आना और फिर यूँ चले जाना
तुम जहाँ में न हसीं है कोई
मरे सिवा न तेरा प्यार है कोई
तेरी मधुर बोली
जैसे कोयल है बोली